Mamata Banerjee का BJP पर NRC को लेकर हमला, 'NRC BJP के लिए राजनीतिक हथियार' | वनइंडिया हिंदी

2019-09-21 5

On the issue of NRC, Chief Minister Mamata Banerjee returned to Delhi after meeting Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah once again that NRC will not be implemented in Bengal. He took a dig at the BJP over NRC and said that BJP is using it as a political weapon. He asked voters to check his name in the voting list

NRC के मुद्दे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि बंगाल में NRC लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंंने बीजेपी पर एनआरसी को लेकर तंज कसा और कहा कि बीजेपी इसे राजनीतिक हाथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने मतदाताओं से वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चैक करने को कहा

#NRC #MamataBanerjee #AmitShah #PMModi